शिवर में गार्ड की राइफल से निकली गोली एक मतदान कर्मी की हुई मौत।
इस महापर्व में युवाओं ने बढ़ चढ़कर पहली बार किया मतदान, युवाओं में देखा जबरदस्त उत्साह।
राज जयसवाल की रिर्पोट ,सीवान
बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान रविवार को शांतिपुर्ण तरीके से हुआ सपन्न । बिहार के वाल्मीकीनगर ,पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण ,शिवहर, बैशाली, महाराजगंज और सीवान गोपालगज मे मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ इस महापर्व में युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।
जिसमें आठ लोकसभा में अपने भाग्य आजमा रहे 127 प्रत्याशियो की इवीएम में हुआ कैद।
वही शिवहर मे गार्ड की गलती से गोली चलने के कारण एक मतदानकर्मी की मौत हो गई इसके अलावा कही कही छुटपुट घटना होने की खबर भी आई ।लोकसभा चुनाव के छठे चरण के अंतर्गत सात राज्यो के 59 सीटो पड़ मतदान संपन्न हो गया है इनमे बिहार की आठ लोकसभा सीटो पड़ खत्म है गया है बिहार मे मतदान को लेकर सुबह से मतदान केन्द्रो पड़ भीड़ रहा मतदान को लेकर मतदाता उत्साहित दिखे खासकर युवा मतदाता जो पहली बार अपना मतधिकार का प्रयोग किया आपको बता दे कि चुनाव आयोग से मिले आकड़ो के अनुसार इस बार 2014 लोकसभा चुनाव के तुलना मे 2.13 फीसदी मतदान अधिक हुआ बिहार मे छठे चरण की वोटिग खत्म होने साथ ही कई बड़े नेताओ की किस्मत इवीएम मे बंद हो गया इस चरण मे वर्तमान कृषि केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ,रघुवंश प्रसाद पूर्व साँसद और बाहुबलि नेता मोहम्मद शहाबुद्दिन की पत्नी हिना सहाब और कविता सिंह चुनावी अखाड़े मे खड़े है ।
बिहार के आठ लोकसभा सीटो हुआ मतदान कहां कितना प्रतिशत मतदान हुआ ।
वाल्मीकीनगर = 63.80
पश्चिम चंपारण = 63.90
पूर्वी चंपारण = 58.70
शिवहर = 60 .00
वैशाली =61.37
महाराजगज= 52.12
सीवान=56.75
गोपालगज= 59.20