रेलवे की तरह से सीमा पर तैनात सेना के लिए अच्छी खबर



राज जयसवाल की रिर्पोट

वतन की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात सेना के जवानो और ऑफिसर को रेलवे की तरफ से अच्छी खबर आई है दरअसल रेलवे ने डिफेंस डिपार्टमेंट कोटा देने का फैसला लिया है एवं रेल मंत्रालय ने इससे जुड़े सर्कुलर भी जारी कर दिया है रेलवे की डिसिजन के बाद उन जवानो को फायदा होगा जो रेल से यात्रा करने के दौरान सीट नही मिलती थी और बिभ्भिन प्रकार के परेशानीयो का सामना करना पड़ता था उन्हे मुवमेंट के लिए अब कंफर्म टिकट की चिंता नही होगी रेलवे के इस नए आदेश का फायदा खासतौर से उन्हे मिलेगा जिन्हे ड्यूटी के चलते मुवमेंट करना पड़ता है रेलवे ने अपनी पालिसी मे बदलाव करते हुए निर्णय लिया है कि जिन ट्रेस मे 90% से अधिक सीटे बुक है वहाँ पर सेना के जवानो जरुरत के हिसाब से कोटा दिया जाए इस निर्णय से सेना के जवानो को बड़ी राहत मिलगी क्यो कि बहुत समय से डिमांड थी कि ट्रेस मे सेना के लिए सीटो का कोटा बढ़ाया जाए हम बता दे कि यह कोटा 2015 मे ही रेल मंत्रालय आदेश जारि किया था लेकिन यह मामला अधिकारीयो ऑफिसर और कागजी फाइलो मे ही लटकता रहा था । अब रेलवे ने रेल जोन को शक्तिया देकर सेना और रेलवे ऑफिसर को राहत दी है इससे कैंट स्टेशन पर स्थित सेना के मूवमेंट के कंर्टोल ऑफिसर को कोटा के लिए आफिसर्स का चक्कर नही काटना पड़ेगा ।