अज्ञात फोन कॉल से रहें सावधान : अज्ञात फोन कॉल ने लूटे 1 लाख रुपए

: - मनीष तिवारी की रिपोर्ट

पूर्णियां :- पूर्णिया जिला के पूर्णिया शहर स्थित मधुबनी के मं झली चौक वार्ड नंबर 15 तारानगर से एक लूट की घटना सामने आई है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एक अनजान फोन कॉल ने यूपीआई की मदद से एक लाख रुपए की ठगी कर ली। वार्ड नंबर 15 में रह रहे सेवानिवृत्त दंपति कैलाश प्रसाद ठाकुर से मिली जानकारी में पता चला कि वे ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे थे उन्होंने कुछ सामान फ्लिपकार्ट पर आर्डर किया था और वहीं से कुछ पैसा रिकवरी करवाने में लगे हुए थे उसी दौरान एक अनजान कॉल फ्लिपकार्ट के नाम से ही आया और उन्होंने पैसा वापस होने की बात श्री ठाकुर से कही , उसके बाद उन्होंने कुछ फोन कॉल के दौरान ही उन्हें मोबाइल में कुछ छोटे स्टेप फॉलो करवाएं जिससे श्री ठाकुर ने फ्लिपकार्ट का आदमी समझ कर कर दिया उसके बाद वह पैसा 19, 20 हजार कर कर के 5 बार में काटे गए और श्री ठाकुर को यह कहा गया कि आप अभी अपना बैलेंस चेक ना करें जल्द ही आपका फिलिप कार्ड का बैलेंस रिकवरी कर दिया जाएगा। श्री ठाकुर ने विश्वास करते हुए वैसा ही किया 1 दिन बीत जाने के बाद भी जब पैसा वापस नहीं आया तो उन्होंने अपना अकाउंट चेक किया तो पता चला कि अकाउंट से एक लाख रुपए गायब हो चुके हैं। उसके बाद उन्होंने उस नंबर पर कई बार कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला और ना ही फोन लगा। उसके बाद उन्हें शक हुआ और बैंक के ब्रांच में जाकर उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई और अपराधी के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज करवाए। बता दें कि या घटना बीते 3 जुलाई की है। और श्री ठाकुर इससे पहले झारखंड में जॉब में थे और 2012 में सेवानिवृत्त लेकर पूर्णिया में अपना जीवन यापन कर रहे थे।