गौरी मंदिर का 2 अप्रेल को होगा भूमि पूजन

गौरीपुर पंचायत के वार्ड 8 पंडा टोला में गौरी मंदिर का निर्माण कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा । यहाँ शिव की बारात महाशिवरात्रि के दिन आती है साथ ही यहीं दशहरे के अवसर पर बेल तोड़ी की भी रस्म पूरी की जाती है । इस आशय की जानकारी देते हुए मंदिर न्यास समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह ने बताया कि वर्षों से लंबित इस गौरी मंदिर के मामले को सुलझा लिया गया है और इसकी तारीख भी तय कर दी गई है । उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर स्थित नियंत्रण कक्ष में हुई बैठक में न्यास के सचिव सह एसडीओ वृंदा लाल ने  रामनवमी के दिन यानी 2 अप्रेल को भूमि पूजन का दिन निर्धारित किया है । उन्होंने कहा कि गौरी मंदिर का भव्य निर्माण किया जाएगा जिसमें समाज के हर वर्ग के लोगों की सहायता ली जाएगी । इस अवसर पर न्यास के सदस्य सियाराम यादव,  मदन मोहन सिंह, सरोज सिंह, न्यास के प्रबंधक मनोज ठाकुर , न्यास के कर्मचारी बालकिशोर यादव , अमरनाथ ठाकुर , विनोद यादव , लाल बाबा  पंडा आदि मौजूद थे ।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
मुकेश कुमार/ सिंहेश्वर मधेपुरा