जुम्मे की नमाज पर भी दिखा कोरोना का असर, घर से नहीं निकले लोग


बेगूसराय कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश भर में लॉक डाउन को देखते हुए सभी मंदिर और मस्जिद के साथ-साथ गिरजाघर और गुरुद्वारों को बंद कर दिया गया वैसे मैं आज जुम्मे का दिन शुक्रवार का दिन है। 
और शुक्रवार के दिन मेन रोड में 1 इंच का भी जगह नहीं हुआ करता था नमाज अदा करने के लिए, लेकिन हिंदुस्तान में पहली बार ऐसा हुआ है कि आज लोग नमाज अदा करने के लिए भी बाहर नहीं निकल रहे हैं। वही मोहम्मद आफताब आलम ने बताया कि लोग 5 पाँच करके नमाज अदा कर रहे हैं हमें पुलिस और मीडिया का पूरा समर्थन मिल रहा है। हमें जागरूक किया जा रहा है। बेगूसराय मेन रोड  मस्जिद में कोरोना को देखते हुए हमारे उलेमाओं ने फैसला लिया है मस्जिद में ज्यादा भीड़ भाड़ ना लगाया जाये। हमें सोशल मीडिया से भी जानकारी मिल रही है। अपने घर में ही जुम्मा का नमाज अदा किया हम प्रशासन को सपोर्ट कर रहे हैं और सरकार के दिशा निर्देश को मान रहे हैं।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
यशवंत कुमार/बेगूसराय