चतरा में चार मजदूरों को कोरोना वायरस की संदेह से मचा हड़कंप, जांच टीम गांव में जाने से किया इनकार


विकास कुमार चतरा: मुंबई से लौटे लगभग 60 मजदूरों में से चार की हालत गंभीर बताया जा रहा है। चारों की तेज खांसी सर्दी और बुखार होने से हड़कंप मचा हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि चारों कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज है। गांव के लोग उनके नजदीक जाने से डर रहे हैं। जानकारी के अनुशार 60 लोग मुंबई में 
मजदूरी करते थे। मुंबई व अन्य शहरों में जब करोना का कहर धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है तो सरकार बस से लेकर ट्रेन तक बंद कर दिया गया। लेकिन किसी तरह मुंबई में फंसे उक्त लोग वापस घर लौट गए। वहीं लौटे लगभग 60 लोगों में *सिमरिया* अनुमंडल के चौपे गांव के अलावे दो अन्य काफी तेज खांसी सर्दी और बुखार है। वहीं इस तरह के तेज खांसी सर्दी और बुखार व मुंबई से लौटे लोगों से पूरे गांव क्षेत्र में करोना से पीड़ित होने के शक से दहशत में है। बीमार होने की सूचना जब समाजसेवी अनिता मिश्रा को मिली तो मिश्रा ने अविलंब जांच के लिए रेफरल हॉस्पिटल प्रभारी भूषण राणा से बात कर जांच टीम बिरहु चौपे गांव जाने की बात कही। बात करने पर प्रभारी भूषण राणा ने जांच टीम को बिरहु चौपे गांव जाने से इनकार कर दिए और बोले कि उक्त पीड़ित लोगों को हॉस्पिटल भेजिए। ततपश्चात मिश्रा ने इसकी शिकायत एसडीओ दीपू कुमार ,बीडीओ अमित कुमार मिश्रा ,थाना प्रभारी लव कुमार सिंह से की। लेकिन इस पर कोई पहल नहीं कि गयी। जबकि गांव वाले बार बार उक्त लोगों  को करोना वायरस होने के शक में काफी दहशत में हैं और लोगों को अविलंब ईलाज के लिए गुहार लगा रहें हैं।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
विकाश कुमार/झारखंड