नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट को अपना भरपूर सहयोग देंगे एनसीसी कैडेट्स के छात्र


बगहा। जिनमें कुछ कर गुजरने की जुनून सवार होता है वे निश्चित ही आसमां से पत्थर भी तोड़ लाते है।उसपर जब देश भक्ति का जुनून सवार हो। तब व्यक्ति मौत के खौफ से बेपरवाह  यमराज से भी लड़ जाता है। इसका जीता जागता प्रमाण मलकौली वार्ड संख्या1 और  2 के एनसीसी कैडेट के छात्र नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के साथ मिलकर नैतिक  जागरण मंच के समाज और राष्ट्रहित  के कार्यों में हाथ बटाना चाहते हैं। एवं असमर्थ व अक्षम लोगों की सहायता करना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से आनंद कुमार प्रजापति, कुंदन, रंजीत ,रीतेश एवं उनके सहयोगी ने नैतिक जागरण मंच के पदाधिकारियों से मुलाकात की। सेवाभाव रखने वाले  ये नौजवान जिन्हें डीएम और एसडीएम से कोरोना के इस वैश्विक महामारी के दौर में लोगों को सहायता करने के लिए नियुक्त किया गया था ।पर काम नहीं रहने पर उन्होंने  मंच के तत्वावधान में चलाए जा रहे जन कल्याण के कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मुलाकात कर  लोगों को कैसे मदद की जा सकती है,इस पर चर्चा किए। चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया कि एनसीसी के साथ मिलकर नैतिक जागरण मंच वास्तविक रूप से उम्मीद की दरकार रखने वाले लोगों की सहायता कर पाएगा। एनसीसी के इन छात्रों की सहायता से नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट भीड़-भाड़ इलाके वाले खासकर जहां लोग एकत्रित हो रहे हैं ,जैसे बैंक ,ग्राहक सेवा केंद्र किराना की दुकान दवा दुकान के अलावे अपने आसपास के घरों को कोरंटाइन किया जाएगा। किया 
       साथ ही साथ गरीबों को जो बिल्कुल असहाय, अक्षम , विधवा,दिव्यांग या लोक डाउन के दौरान यहां फंसे हुए हैं या कमाने खाने के लिए बाहर गए,उन लोगों के परिवार जिन्हें कोई सुविधा नहीं मिली है ।उन तक मुफ्त राशन पहुंचाने के लिए  चिन्हित करने का कार्य दिया गया। एनसीसी के इन जवानों की सहायता से कल तक निश्चय ही ऐसे लोगों की सूची मिल जाएगी। जिन्हें राशन की दरकार है, जिन्हें अब तक कोई सहायता नहीं मिली है ।
 मैं आप सभी से भी कहना चाहता हूं कि अगर ऐसे लोगों को आप जानते हैं तो कल 12:00 बजे से पहले उनका नाम पता सहित भेजें ।ताकि उन्हें सहायता पहुंचाई जा सके ।आर्थिक शारीरिक, मानसिक  किसी भी तरह का सहयोग करने वाले समस्त सहयोगीयों  का बहुत-बहुत आभार शुभकामनाएं व धन्यवाद। इस आशय की जानकारी नैतिक जागरण मंच के निप्पु कुमार पाठक ने दी
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण