बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ी , गर्जना के साथ ओलावृष्टि



बगहा।

मंगलवार को दिन के तकरीबन 12 बजे कि आस-पास पूरब दिशा से घने बादलों ने गर्जना के साथ-साथ छोटे-छोटे ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश हुई। इसके दौरान बेमौसम बारिश को लेकर किसान परेशान एवं विवश हो गया है। कारण है कि अभी किसानों के खेतों में लगभग 30% गेहूं खेत में ही पड़ा हुआ है। इसपर दर्जनों किसानों ने बताया कि अभी तक गेहूं की कटाई नहीं होने की वजह बारिश है जो हर एक दो तीन दिन के अंतराल में बारिश होना किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बता दें कि इस सनकी मौसम ने सेमरा भैरोगंज बडगांव सीगाड़ी पिपरिया समेत सभी ग्रामीण इलाको में इस बार  गेहूं कि फसल की काफी क्षति हुई है  तेज हवाओं के साथ बारिश से आम के टिकोड़ा पर काफी असर देखने को मिल रहा है। इस वर्ष जिस तरह से बगीचों में आम की फलों की मंजर अधिक आने से किसानों मे  खुशी का ठिकाना नहीं था । लेकिन मौसम की मार से किसानों के दिल पर पानी फिर गया। अब देखना है कि इस वैश्विक महामारी की घड़ी में किसानों की अगली धान की फसल पर किस तरह से प्रभाव पड़ता है ।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण