आईसीडीएस द्वारा 16 हजार लाभार्थियों के खाते की सूची भेजी गई विभाग को


प्रखंड बगहा एक के आईसीडीएस कार्यालय द्वारा 221 आगनबाडी केंद्रों के सेविकाओं के द्वारा मोबाइल ऐप व वेबसाइट के माध्यम से दर्ज कराए जा रहा लाभार्थियों के खाते की सूचना। सीडीपीओ अरूणा कुमारी ने बताया कि 22 हजार लाभार्थियों में से लगभग 16 हजार लाभार्थियों के खाते की सूची विभाग को दे दी गई है। जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों की लाभार्थी मिलने वाले टीएचआर या अन्य योजनाओं का लाभ उनके खातों में सीधे रूप से भेजा जाएगा। बचे हुए लाभार्थियों के नाम की सूची के लिए सोमवार के दिन सीडीपीओ ने सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द बचे हुए सभी लाभार्थियों के नाम ,खाता संख्या, आधार संख्या आदि की सूचना विभाग के वेबसाइट पर सेविकाओं के माध्यम से अपलोड करें। जिससे कोरोना वायरस को लेकर सोशल डिस्टेंस पालन करते हुए लोगों के खातों में विभाग द्वारा भेजा जाएगा राशि। साथ ही लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए नहीं सेविकाओं को कहा गया। सूची लेने के क्रम में सभी को कोविड-19 से बचाव के लिए जानकारी देने को भी कहा गया।

बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए डिग्री कॉलेज बड़गांव को बनाया गया क्वॉरेंटाइन केंद्र
बगहा। प्रखंड बगहा एक प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन व अंचलाधिकारी उदय शंकर मिश्र ने बताया कि डीडी कॉलेज बड़गांव को कौन टाइम केंद्र बनाया गया है। आने वाले प्रवासियों के लिए विभाग द्वारा पहले से तैयारी कि यह है जिससे लोगों को समस्या ना हो। साथ ही इसके लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर सैनिटाइजर, मास्क ,खाने की व्यवस्था केंद्र पर आने वाले प्रवासियों के लिए किया गया है। जिससे प्रवासी मजदूर छात्रों को दिक्कत ना हो बीडीओ। 
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण