क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में नेपाल ने दिल्ली को 70 रनों से हराया





मधेपुरा से निरंजन कुमार की रिपोर्ट
मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर स्थान मवेशी हॉट मैदान में नेपाल और दिल्ली के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया , जिसमें नेपाल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सूत्रों के अनुसार यह क्रिकेट मैच एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के रूप में दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा था । बताया जा रहा है कि यह क्रिकेट मैच इतना रोमांचक रूप ले लिया कि दर्शक देखते देखते मंत्रमुग्ध हो गए । दर्शक लगातार झूमते हुए ताली बजाकर खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करते हुए दिखे । वहीं दूसरी ओर जाने-माने गायक संगीतकार राजीव तोमर जी ने कॉमेंटेटर के रूप में कमेंट्री बॉक्स संभाली और दर्शकों को अपने शब्दों से गौरवान्वित किया , और मुख्य अतिथि के रूप में दिखे, वहां उपस्थित पदाधिकारी गण एवं नेता अभिनेताओं का भी जमावड़ा दिखा । वहां उपस्थित जाने माने कृष्णा म्यूजिक एंड मूवीज के मालिक संभू साधारण जी एवं साथ में जाने माने अभिनेता रोशन सिंह भी मैच का लुफ्त उठाते हुए दिखे।
सूत्रों ने यह भी बताया कि यह क्रिकेट मैच सिंघेश्वर के मवेशी हॉट स्थित मैदान में खेला गया। जिसमें नेपाल ने बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाएं वहीं दिल्ली की टीम 139 रन पर ही ढेर हो गई ।दर्शकों को यह मैच काफी पसंद आ रहा था , ऐसा लग रहा था जैसे अंतरराष्ट्रीय लेवल का मैच देख रहे हो, दर्शकों ने लुफ्त उठाते हुए यह भी कहा कि यह एक प्रकार का अंतरराष्ट्रीय लेवल का ही मैच है , क्योंकि इसमें इंडिया और नेपाल की बात सामने आ रही थी जिसमें दिल्ली से टीम आई हुई थी और नेपाल की टीम थी दोनों टीम के भिड़ंत में नेपाल ने दिल्ली को बड़े स्कोर से हराया।