सीमांचल एक्सप्रेस जोगबनी टू आनंद विहार की हाजीपुर में हादसा की खबर सुनते ही माननीय
सांसद पप्पू यादव जी घटनास्थल पर पहुंचकर खुद से जायजा लिया बता दे कि जैसे ही इस घटना की जानकारी माननीय सांसद पप्पू यादव को मिली पप्पू यादव जी ने अपना रूख हाजीपुर की ओर कर लिया और वहां पहुंचकर पब्लिकओं को भरोसा देते हुए दिखाई दिए और सुरक्षा दलों के साथ रेलवे ट्रैक का जायजा भी लिया। और उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों और घायलों के परिजनों से मिले और मुआवजा के तौर पर उन्हें 25 - 25000 भी देने की बात कही। बता दें कि यह हादसा रविवार की सुबह हाजीपुर में सीमांचल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण हुई बताया जा रहा है कि पटरी का कुछ भाग टूट गया था जिस पर ट्रेन दौर गई,और पटरी से 9 बोगियां उतर गई जिससे ac के सारे बोगी हादसे का शिकार हो गई।
सांसद पप्पू यादव जी घटनास्थल पर पहुंचकर खुद से जायजा लिया बता दे कि जैसे ही इस घटना की जानकारी माननीय सांसद पप्पू यादव को मिली पप्पू यादव जी ने अपना रूख हाजीपुर की ओर कर लिया और वहां पहुंचकर पब्लिकओं को भरोसा देते हुए दिखाई दिए और सुरक्षा दलों के साथ रेलवे ट्रैक का जायजा भी लिया। और उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों और घायलों के परिजनों से मिले और मुआवजा के तौर पर उन्हें 25 - 25000 भी देने की बात कही। बता दें कि यह हादसा रविवार की सुबह हाजीपुर में सीमांचल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण हुई बताया जा रहा है कि पटरी का कुछ भाग टूट गया था जिस पर ट्रेन दौर गई,और पटरी से 9 बोगियां उतर गई जिससे ac के सारे बोगी हादसे का शिकार हो गई।