सड़क नहीं तो वोट नही ग्रामीण ने वोट वहिष्कार का फैसला पर अड़े रहे ,नही सुनी प्रशासन की बात।




इमदाद आलम, चौसा मधेपुरा

प्रखंड क्षेत्र के लौआलगान पूर्वी पंचायत के विंदटोली गांव में सड़क यातायात  की मांग पर अड़े मतदाताओं ने वोट वहिष्कार के फैसले पर नहीं सुने प्रखण्ड प्रशासन की बात। ओर बुधवार को भी अपनी मांगों पर अरे रहे।बुधवार को प्रखण्ड प्रशासन के टीम बीडीओ सीओ सहित कई अधिकारी ने वोट वहिष्कार का फैसला ले चुके लौआ लगान पूर्वी पंचायत के विन्दटोली में अधिकारियों ने मतदाताओ को उनके मताधिकार का प्रयोग करने की अपील को ग्रामीणों ने ठुकरा दिया ओर ग्रामीण ने एकजुट होकर सरक यातायात की मांग पर अर गये।उनलोगों ने उनके गांव में जिला अधिकारी के आने के पश्चात उनकी मांग पूरा करने पर वोट देने बात कही  गयी।बीडीओ शिल्पी कुमारी बेध्या,सीओ आशुतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी ने लोगो को अपील करते हुऐ वोट वहिष्कार के निर्णय को खत्म कर शत प्रतिशत मतदान करने कपिल की ।हालांकि ग्रामीणों ने अधिकारियों की बात को अनसुनी कर वे अपने फैसले पर बने रहे। ज्ञात हो कि  चौसा के विंद टोली में सड़क निर्माण की मांग पूरी नहीं होने पर  ग्रामीण ने एकजुट होकर लोक सभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का फैसला ले  लिया है।इतना ही ग्रामीणों ने गांव के प्रवेश द्वार पर सड़क नहीं तो वोट नहीं,नेता जी शर्म करो इस गांव में आना बंद करो,इस गांव में किसी भी राजनेता का प्रवेश वर्जित है।और बेनर में सड़क एवं निर्माण मांग को लेकर वोट सामुहिक  वहिष्कार सहित निवेदक में विन्द टोली पौरा के मतदाता बताया गया है। बिंदटोली  से खलीफा टोला और पौरा टोला से मेन रोड तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर बीते  मंगलवार  से ही चौसा प्रखंड के लौआ लगान पूर्वी पंचायत के विन्द टोली में  ग्रामीणों की सामूहिक  बैठक वोट वहिष्कार का फैसला ले लिया है।ग्रामीण  अखिलेश कुमार,
राजेन्द्र दास,शिवनंदन भारती ने कहा कि गांव को मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली उक्त सड़क की मांग कई वर्षों से की जा रही मगर आश्वासन के सिवा आज ग्रामीणों को कुछ नही  मिला।परमानंद पोद्दार,राजा राम पोद्दार,सदानंद राम ने कहा की चुनाव आते ओर चले जाते है मगर जितने के बाद नेताजी उसके गांव की सड़क को नहीं बना सके।बासुदेव शर्मा,रामनाथ पोद्दार,अनन्त शर्मा ने बताया कि एमएलए से लेकर एमपी तक को इस सड़क की सुधि लेने के लिए कई बार कहा गया मगर सड़क जस की तस रह गई।अनिल शर्मा,बोकू भगत,सुरेश शर्मा ने बताया कि जब तक उनलोगों की सड़क निर्माण नहीं हो जाती तब तक वे लोग मतदान केंद्र वोट डालने नहीं जायेंगे।वहीं बैठक में मुख्य रूप से  लौआलगान विंदटोली से खलीफा टोला और पौरा टोला से मुख्य मार्ग तक पक्की सड़क एवं पुल पुलिया निर्माण की मांग वे लोग कई वर्षों कर रहे है। सुरेश मंडल,गजेंद्र शर्मा,अशोक पोद्दार,
सहित कई ग्रामीण अधिकारीयो बीच उनकी एक नहीं सुनी

सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि उक्त मामले की जानकारी जिलाधिकारी को भेजी जा रही है ।

फोटो करेप्शन

चौसा विंद टोली मे वोट वहिष्कार का निर्णय के बाद बुधवार को ग्रामीणों के बीच बैठक करते अधिकारी