23 मई को मुस्लिम परीवार के घर में जन्मे बच्चे का नाम रखा नरेन्द्र मोदी



राज जायसवाल की रिपोर्ट

 प्रधानमंत्री मोदी का लोकप्रियता आज कल सिर चढ़ कर बोल रहा है और इसी का जीता जागता प्रणाम वजीरगंज मे मिला है जहाँ पर एक मुस्लिम परिवार ने 23 मई को जन्मे बच्चे का नाम नरेन्द्र मोदी रख दिया है । बच्चे की माँ मैनाज बेगम ने कहा कि वो प्रधानमंत्री की बहुत बड़ी प्रशंसक है मोदी ने तीन तलाक बिल पासकर मुस्लिम महिलाओ की आवाज को और उचाँ किया वही मैनाज के ससुर इदरिस ने बताया की मोदी के प्रति उनकी व्यकितगत गहरी अस्था है ।इदरिस से पुछा गया की समाज क्या कहेगा के सवाल पर इदरिस बोले कि यह हमारी परीवारिक फैसला है कोई दखल नही दे सकता ।दरअसल यह मामला बजीरगंज का है यहाँ मौहम्मद इदरिस की बहु मैनाज बेगम ने 23 मई को एक बच्चे को जन्म दिया अगले दिन घर मे बच्चे के नाम रखने का बातचीत चल रहा था की इतने बहु ने बच्चे का नाम नरेन्द्र मोदी रखने का सुझाव रखा लेकिन ससुरालो को इस नाम का विरोध किया लेकिन बहु ने किसी की बात नही मानी और नाम नरेन्द्र मोदी ही रखने की जिद करने लगी इसके बाद दुबई मे बच्चे के पिता ने मुश्ताक अहमद ने नरेन्द्र मोदी नाम रखने पर फोन पर ही अपनी रजामंदी दे दी बाद मे बच्चे का नरेन्द्र मोदी रखा गया ।बाद मे बच्चे की माँ ने जन्मप्रणाम पत्र भी नरेन्द्र मोदी के नाम से ही बनवाया