मंदिर में lockdown और सरकार बेच रही गंगा जल

सावन आरम्भ होते ही कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अन्य धार्मिक स्थलों की तर्ज पर मधेपुरा जिलांतर्गत सिंघेश्वर स्थित बाबा सिंघेश्वर नाथ मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए पूर्णतः बंद किया गया। मगर श्रद्धालुओं की भीड़ से यह साबित हुआ कि कोरोना प्रोटोकॉल पर आस्था भारी है।
इसी बीच श्रद्धालुओं की श्रद्धा से लाभ कमाने सरकार की डाक सेवा इकाई अपना पांव पसारते हुए सरकारी कोरोना प्रोटोकॉल का मजाक बनाते दिखे।
सावन के पहली सोमवारी के भीड़ को आधार मानते हुए दूसरे सोमवारी को डाक विभाग आस्था की आड़ में  अपना बिजनेस करने आ पहुंची। जी हां, डाक विभाग 30 रुपये प्रति बोतल की दर से मंदिर के पीछे गंगाजल बेच रही है। 
एक तरफ lockdown तो दूसरी तरफ प्रोटोकॉल तोड़ती भीड़ और तीसरी तरफ गंगा जल बेचती सरकार।
ना मास्क ना दूरी, क्या जिंदगी नही है जरूरी ?