पिपरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट
पिपरा और त्रिवेणीगंज के आसपास कुशहा भूरा गांव के समीप आपस में दो टेंपु में लगी टक्कर जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमारे संवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि एनएच 387 त्रिवेणीगंज और पिपरा के बीच घोड़ा को शहर गांव के समीप एक ऑटो जो बिल्कुल खाली तेज गति से आ रहा था वहीं दूसरी ओर से एक ऑटो जिसमें 10 लोग सवार थे वह भी अपनी गति से आ रहा था और अचानक दोनों की आपस में टक्कर हो गई जिससे ऑटो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए राहुल कुमार ने बताया कि कुशहा गांव के निवासी मुकेश कुमार, मुकेश कुमार डपरखा निवासी मनीषा कुमारी ,मनिका कुमारी ,रीना, चंदा, संगीता , मधुबनी जिला की अहिल्या देवी सवार होकर जा रही थी वहीं थरबित्ता गांव निवासी प्रकाश सादा जो कि टेंपो चालक था गंभीर रूप से घायल हो गया और टैंपू में सवार एक सवारी की हाथ पैर टूट गया जो त्रिवेणीगंज के सदर अस्पताल में भर्ती है स्थानीय लोगों ने उसे दूसरे गाड़ी के सहायता से सदर अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों का इलाज त्रिवेणीगंज के सदर अस्पताल में चल रहा है।
पिपरा और त्रिवेणीगंज के आसपास कुशहा भूरा गांव के समीप आपस में दो टेंपु में लगी टक्कर जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमारे संवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि एनएच 387 त्रिवेणीगंज और पिपरा के बीच घोड़ा को शहर गांव के समीप एक ऑटो जो बिल्कुल खाली तेज गति से आ रहा था वहीं दूसरी ओर से एक ऑटो जिसमें 10 लोग सवार थे वह भी अपनी गति से आ रहा था और अचानक दोनों की आपस में टक्कर हो गई जिससे ऑटो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए राहुल कुमार ने बताया कि कुशहा गांव के निवासी मुकेश कुमार, मुकेश कुमार डपरखा निवासी मनीषा कुमारी ,मनिका कुमारी ,रीना, चंदा, संगीता , मधुबनी जिला की अहिल्या देवी सवार होकर जा रही थी वहीं थरबित्ता गांव निवासी प्रकाश सादा जो कि टेंपो चालक था गंभीर रूप से घायल हो गया और टैंपू में सवार एक सवारी की हाथ पैर टूट गया जो त्रिवेणीगंज के सदर अस्पताल में भर्ती है स्थानीय लोगों ने उसे दूसरे गाड़ी के सहायता से सदर अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों का इलाज त्रिवेणीगंज के सदर अस्पताल में चल रहा है।