सुपौल के जदिया से राहुल कुमार की रिपोर्ट
सुपौल जिला के जदिया स्थित बघेली पंचायत से हमारे संवाददाता राजा कुमार राहुल ने बताया कि बघेली में कई दिनों से रेलवे लाइन की नापी का कार्य चल रहा है जिसमें रेलवे विभाग के कई इंजीनियर और पदाधिकारी ने आकर मुआयना किया । क्षेत्रों को देखते हुए रेलवे सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि बहुत जल्द रेलवे लाइन का कार्य संपन्न कर इधर से रेल गाड़ी गुजरेगी। इससे ग्रामीणों में काफी खुशी का लहर दौड़ रहा है बता दें कि नापी के क्रम में भारी संख्या में ग्रामीण वहां मौजूद थे जो काफी खुश दिख रहे थे उसी बीच ग्राम पंचायत बघेली के पंचायत समिति जय कुमार यादव पूर्व मुखिया अजीम रहमानी अमीन रामजी साह शिव कुमार साह जय कुमार यादव के साथ सिकंदर शाह अजीम रहमानी मोहम्मद मुन्ना विकास कुमार वार्ड सदस नागेश्वर लाल दास चंदेश्वरी सा बाबूजी सा नागेश शाह एवं बंसी साह मौजूद थे। सुपौल टू अररिया रेलवे लाइन का कार्य में ग्रामीणों ने अपनी भागीदारी दिखाई सूत्रों ने बताया कि यह रेलवे लाइन अररिया से सुपौल जिला को जोड़ते हुए सहरसा तक जाएगी जिससे अब ग्रामीणों को रेलवे के लिए दूर जाने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ग्रामीण काफी खुश हैं कि इस क्षेत्र से भी अब रेल गुजरेगी।
सुपौल जिला के जदिया स्थित बघेली पंचायत से हमारे संवाददाता राजा कुमार राहुल ने बताया कि बघेली में कई दिनों से रेलवे लाइन की नापी का कार्य चल रहा है जिसमें रेलवे विभाग के कई इंजीनियर और पदाधिकारी ने आकर मुआयना किया । क्षेत्रों को देखते हुए रेलवे सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि बहुत जल्द रेलवे लाइन का कार्य संपन्न कर इधर से रेल गाड़ी गुजरेगी। इससे ग्रामीणों में काफी खुशी का लहर दौड़ रहा है बता दें कि नापी के क्रम में भारी संख्या में ग्रामीण वहां मौजूद थे जो काफी खुश दिख रहे थे उसी बीच ग्राम पंचायत बघेली के पंचायत समिति जय कुमार यादव पूर्व मुखिया अजीम रहमानी अमीन रामजी साह शिव कुमार साह जय कुमार यादव के साथ सिकंदर शाह अजीम रहमानी मोहम्मद मुन्ना विकास कुमार वार्ड सदस नागेश्वर लाल दास चंदेश्वरी सा बाबूजी सा नागेश शाह एवं बंसी साह मौजूद थे। सुपौल टू अररिया रेलवे लाइन का कार्य में ग्रामीणों ने अपनी भागीदारी दिखाई सूत्रों ने बताया कि यह रेलवे लाइन अररिया से सुपौल जिला को जोड़ते हुए सहरसा तक जाएगी जिससे अब ग्रामीणों को रेलवे के लिए दूर जाने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ग्रामीण काफी खुश हैं कि इस क्षेत्र से भी अब रेल गुजरेगी।