चौसा में सड़क दुर्घटना में बाईक चालक जख्मी अस्पताल में भर्ती
इमदाद अलाम, चौसा
मधेपुरा जिले के चौसा में अज्ञात पिकप ने बाईक सवार युवक को ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायल युवक की इलाज चौसा पीएचसी में की जा रही है।घटना के संदर्भ में बताया गया कि चौसा -फुलौत मुख्य मार्ग में चिरौरी मोर के नजदीक चौसा फुलौत से आ रहे चौसा पूर्वी पंचायत के नरधु टोला निवासी रोहित कुमार बाइक सवार होकर फुलौत की तरफ जा रहे थे,चिरौरी मोर के नजदीक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक अनियंत्रित पिकेप ने बाइक सवार युवक को जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक को आनन फानन में ग्रामीण व राहगीरों की मदद से चौसा पीएचसी में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। जबकि उधर पिकेप भेंन लेकर घटना स्थल चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया । पीएचसी में भर्ती जख्मी युवक के संदर्भ में मौजूद चिकित्सक डॉ राजेश यादव ने बताया कि जख्मी युवक का दोनों पैर में गंभीर रूप से घायल हुई जिसकी इलाज जारी है।
इमदाद अलाम, चौसा
मधेपुरा जिले के चौसा में अज्ञात पिकप ने बाईक सवार युवक को ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायल युवक की इलाज चौसा पीएचसी में की जा रही है।घटना के संदर्भ में बताया गया कि चौसा -फुलौत मुख्य मार्ग में चिरौरी मोर के नजदीक चौसा फुलौत से आ रहे चौसा पूर्वी पंचायत के नरधु टोला निवासी रोहित कुमार बाइक सवार होकर फुलौत की तरफ जा रहे थे,चिरौरी मोर के नजदीक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक अनियंत्रित पिकेप ने बाइक सवार युवक को जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक को आनन फानन में ग्रामीण व राहगीरों की मदद से चौसा पीएचसी में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। जबकि उधर पिकेप भेंन लेकर घटना स्थल चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया । पीएचसी में भर्ती जख्मी युवक के संदर्भ में मौजूद चिकित्सक डॉ राजेश यादव ने बताया कि जख्मी युवक का दोनों पैर में गंभीर रूप से घायल हुई जिसकी इलाज जारी है।