इंटर कम्पार्टंमेटल परीक्षा एक मई से 10 मई के बीच होगी




इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा दो पालियों में लियाजायेगा।

बिहारी न्यूज़ पटना


इंटर कम्पार्टंमेटल परीक्षा को लेकर संशय दुर हो गया है ।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने क्रायक्रम का डेट जारी कर दिया है ।क्रायक्रम के अनुसार यह परीक्षा एक मई से दस मई के बीच दो पालीयो मे संपन्न होगा ।प्रथम पाली 9:30 से अपराह्र 12: 30 बजे तक और दुसरी पाली अपराह्र 1:45 से अपराह्र 5 बजे के बीच तय है।बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा प्रारम्भ होने से पहले 15/15 मिनट तक का समय "कूल आँफ "समय है जो बिर्धाथियो को प्रश्न पत्र पढ़ने और समझने के लिए दिया जाता है ।
प्रैक्टिकल परीक्षा 27 से :
इंटरमिडिएट कंर्पालमेट सह विशेष परीक्षा का आयोजन 27 से 30 तक होगा।
एक मई ,फिलोस्फी (कला संकाय)अर्थशास्त्र (कला संकाय)एनआरबी(सांइस एवं काँमर्स )एमबी (बिज्ञान एवं वणिज्य संकाय) फाउडेंशन कोर्स (वोकेशनल)दो मई ,भाषा बिषय(कला संकाय)कंम्युटर सांइस (कला वणिज्य एवं विज्ञान संकाय)इंटरप्रेयोरशिप (वणिज्य संकाय )इग्लिश वोकेशनल मल्टीमिडिया, वेबटेक(कला वणिज्य एवं विज्ञान संकाय) योग एवं शारीरिक शिक्षा (कला संकाय तीन मई ,कैमिस्ट्री ( समाज शास्त्र कला संकाय)बायँलाजी (बिज्ञान संकाय )गणित (कला एवं विज्ञान संकाय)वोकेशनल ट्रेड
चार मई ,कैमिस्ट्री (विज्ञान संकाय)म्युजीक (कला संकाय )अकाउटेंसी वणिज्य संकाय ,इतिहास ,वोकेशनल ट्रेडआठ मई ,सायंकालाजि (कला सकाय)एग्रीक्लचर (विज्ञान संकाय)राजनिति विज्ञान (कला संकाय)बिजनेस स्टडी
वणिज्य संकाय
नौ मई, होम सांइस (कला संकाय)भाषा विज्ञान विज्ञान एवं फिलास्फर (विज्ञान संकाय )विज्ञान एय्रागाफि (कला संकाय)
वाणिज्य संकाय ,आरबी हिन्दी,वोकेशनल इकोनामिक (कला संकाय)
दस मई ,एनआरबी (कला संकाय)रिलेटेड सब्जेक्ट (वोकेशनल एमबी)(कला संकाय)।