बिहार र्बोड ,अब 25 साल पुराना मार्क्सशीट भी देख पाएगें आनलाईन


बिहारी न्यूज़ पटना

अब प्री पिटेंड उतर पुस्तिकाओ का चलन और पेपर पैर्टन से जुड़े बदलाव देश के किसी भी राज्य  के परीक्षा बोर्ड के लिए प्रेरणा बन गया है इसी कड़ी मे अब बिहार बोर्ड ने सबसे कम समय मे इस बार रिज्लट जारी कर उदाहरण दिया अब बिहार बोर्ड की माक्सशीट को क्युआर कोड के जरीये कही भी देखा जा सकता है जल्द हि एक साफ्टवेयर आनलाईन कर दिया जाएगा जिससे लोग अपनी 20 -25 पुराना माक्सशीट भी कही भी देख सकते है इसके लिए अब आँफिस आना नही पड़ेगा बिहार बोर्ड ने ये जानकारी दी कि अब महज 6 महिने मे यह साफ्टवेयर काम करना शुरु  देगा इसके लिए स्कुल जाकर घंटो  इंतजार नही करना पड़ेगा और ना ही लाईन मे लगने की जरुरत पड़ेगी आप कही भी जाकर आनलाईन जाकर इस साफ्टवेयर का फायदा उठा सकते है बिहार द्रारा आइ॰ टी॰ आई की ट्रेनिग प्राप्त किए हुए उर्तीण अभ्यर्थियो अथवा आ॰ टी॰ आई॰ मे प्रथम वर्ष मे उर्तीण तथा वर्ष मे अध्ययनरत्न अभ्यर्थियो को 12 वी के समक्ष मान्यता देने के लिए औधोगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अग्रेजी ) परीक्षा 2019 का आयोजन 15.5.2019 को दो पालियो मे किया जायेगा।