चौसा में सड़क दुर्घटना में एक युवक जख्मी रेफर
इमदाद आलम, चौसा,मधेपुरा
चौसा- भटगामा मुख्य मार्ग में पर एक बाइक जेसीबी से टकराकर बुड़ी तरह से जख्मी हो गया है।जख्मी को आनन फानन में ग्रामीण एवं राहगीरों की मदद से चौसा पीएचसी में भर्ती कराया गया।पीएचसी में मौजूद डॉ राजेश रंजन ने घायल को उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।घटना के संदर्भ में बताया गया कि गुरुवार की समय करीब 4 बजे संध्या में चौसा से भटगामा जाने वाली मुख्य मार्ग में सहौरा-लौआलगान के समीप बाइक एक सवार जेसीबी मशीन में टकराकर जख्मी हो गया।घायल भगलपुर से बिहारीगंज जा रहे थे बेलाही निवासी गंभीर रूप से जख्मी युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद चौसा में भर्ती करया गया ।घायल का पहचान आदित्य कुमार झा बेलाही,उदाकिशुनगंज निवासी के रूप में हुई है।
इमदाद आलम, चौसा,मधेपुरा
चौसा- भटगामा मुख्य मार्ग में पर एक बाइक जेसीबी से टकराकर बुड़ी तरह से जख्मी हो गया है।जख्मी को आनन फानन में ग्रामीण एवं राहगीरों की मदद से चौसा पीएचसी में भर्ती कराया गया।पीएचसी में मौजूद डॉ राजेश रंजन ने घायल को उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।घटना के संदर्भ में बताया गया कि गुरुवार की समय करीब 4 बजे संध्या में चौसा से भटगामा जाने वाली मुख्य मार्ग में सहौरा-लौआलगान के समीप बाइक एक सवार जेसीबी मशीन में टकराकर जख्मी हो गया।घायल भगलपुर से बिहारीगंज जा रहे थे बेलाही निवासी गंभीर रूप से जख्मी युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद चौसा में भर्ती करया गया ।घायल का पहचान आदित्य कुमार झा बेलाही,उदाकिशुनगंज निवासी के रूप में हुई है।