अजगैवा में लगी आग तीन घर सहित लाखो की सम्मति स्वाहा।


-चौसा प्रखंड क्षेत्र के  चिरौरी पंचायत के अजगैवा में हुई अगलगी की घटना।


-चूल्हे की चिंगारी से लगी आग दो पशु और नगदी सहित लाखो की सम्मति स्वाहा।


इमदाद आलम, चौसा मधेपुरा




मधेपुरा जिले के चौसा में अगलगी की घटना में दो पशु व नगदी सहित तीन घर जलकर राख हो गया है।अगलगी कि घटना  चौसा प्रखंड क्षेत्र के  चिरौरी पंचायत के वार्ड 1 अजगैवा में घटी है। सोमवार को अग्नि पीड़ित महंथी साह, राजेश साह और विकास साह ने बताया कि  घरों में महिला सुबह की नास्ता लकड़ी से चूल्हे पर बना रही थी।अचानक चूल्हे की चिंगारी से एक ही परिवार के अलग-अलग तीनो घरो में आग लग गयी।आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक आग पर ग्रामीण एवं उनके परिवार की सदस्य काबू पाते तब तक उनके घरों में 20 हजार नगदी समेत घर जलकर राख हो गयी।अगलगी की घटना में घर में अग्निपीड़ित के घर बंधे दो बकरी एवं बीस हजार रुपये नगदी,बक्सा,चौकी,कुर्सी,खाने-पीने की अनाज कपड़ा सहित लाखो की समान जलकर राख हो गया।हालाँकि अगलगी की घटना के बाद ग्रामीणों ने बाल्टी  बाल्टी -पानी से आग पर काबू पा लिया।इधर अगलगी की घटना को लेकर अग्निपीड़ित ने चौसा सीओ को आवेदन देकर क्षति-पूर्ति मुवावजे की मांग किया है।सीओ आशुतोष कुमार त्वरित सुनवाई कर घटना स्थल पहुँचकर अग्नि पीड़ित को तत्काल तीन हजार रुपये की सहायता मुहैया कराया है।ज्ञात हो कि घने आबादी के बीच इस अगलगी की घटना में कुछ देरो के लिए गांवो अफरा-तफरी की माहौल पैदा हो गया।समय रहते अगर अगलगी की घटना पर काबू नहीं पाते तो यहां बड़ी अगलगी की घटना हो सकता था।