टिक टोक से बैन हटा ,अब प्ले स्टोर से डाउनलोड हो पाऐगे

राज जायसवाकी रिपोर्ट


पाँपुलर चीनी एप Tik tok से बैन हट गया है अब इसे यूजर्स प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएगें कुछ दिन पहले इस एप को मद्रास हाईकोट ने बैन कर दिया कंपनी की तरफ से हाईकोट मे अरविंद दातर ने कोर्ट मे तर्क दिया कि ऐसी कोई व्यवस्था नही हो सकती जो बैधानिक रुप से माना हो ,इस ऐप को बैन करना समाधान नही है यूजर्स की राईट सुरक्षा करना जरुरी है यह कंपनी के लिए के राहत की बात है क्यो की ऐप को बैन करने के बाद कंपनी को हर दिन पाँच लाख डाँलर (लगभग 3.49 करोड़ )रुपये का नुकसान हो रहा था tik tik भारत मे काँफी पाँपुलर बिडियो ऐप है और कंपनी के मुताबिक भारत मे यहाँ 300 मिलियन एक्टिव युजर्स है हम आपको बता इस ऐप के बैन होने के बाद गूगल और एपल ने भारत मे tik tok प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटा लिया था इससे पहले सुर्पीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोट के अंतरिम आर्डर मे tik tok को लेकर फार्यन वर्ड्किट देने को कहा गया था कि अगर हाईकोर्ट यह तय करने मे फेल होता है कि बैन हटा लिया जाएगा tik tok के पैरेंट कपनी बाइट डाँस ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि हमे भारतीय न्याय प्रणाली पर पुरा भरोसा है कंपनी ने बताया कि 60 लाख विडियो को हटा लिया गया है जो कम्युनिटि गाईडलाईनस का उल्घंन कर रहे थे साथ हि कमेंटस मे फिर्ल्टस आप्शन लगाने का आर्डर दिया है ताकि मनचाहे कमेंटस को हटा सके कंपनी ने ये भी कहा यहाँ tik tok कर्मचारियो की संख्या बढ़ाई जा रही हो जिससे इस ऐप को सुरक्षित और हाइटेक किया जा सके हम आपको बता बैन हटने की खबर तक अभी प्ले स्टोर पर tik tok उपलब्ध नही था।