प्रचंड तुफान मे बदला ,पीएम मोदी ने बुलाई हाईलेबल मिंटिग




 राज जायसवाल ,सिवान

बंगाल की खाड़ी मे बना च्रकवात तुफान भयानक रुप ले लिया है और आगे की ओर बढ़ते जा रहे है ऐसी संभावना है कि शुक्रवार को बिहार के कई जिले सहित चंदभाग से दस किमी दुर उतर में टकराएगा जिससे आध्रप्रदेश और पश्छिम बंगाल के 19 जिलो प्रभावित होने की ऊम्मीद है तुफान के तट से टकराने के दौरान हवा की गति 175 , 185 से 205 किलोमीटर प्रतिघंटा तक होने की संभावना जतायी जा रही है गौरतलब है कि फानी तुफान के दस्तक के दौरान समुन्द्र मे ड़ेढ़ मीटर से ज्यादा उँची लहरे उठ सकती है ,वही पुरी खोरधा ,कटक और जगतसिंहपुर जिले मे तेज हवा और मुसलधार बारिश होगी ।फानी तुफान से होने वाले  नुकसान के संभावित स्थिती पर आज पीएम मोदी एक हाईलेवल मिटिग की और हालातो पर चर्चा की ,फानी तुफान के कारण ओड़ीसा के कुछ हिस्सो मे  येलो अर्लट और रेल अर्लट जारी किया गया है ,तुफान की वजह से उड़ीसा के तटवर्तीय इलाको से लगभग आठ लाख लोगो सुरक्षित जगह पहुचा दिया गया है और राहत शिविरो मे भेज दिया गया है ,आईटी कोस्ट इस्ट प्रमुख परमेश ने बताया कि फानी तुफान के कारण मछुआरो को कुछ दिन तक समुन्द्र मे नही जाने का निर्देश दिया है और सभी कोस्टगार्डो को सावधान किया गया है किसी भी आने वाले चुनौतीयो से निपटने को ,इसके साथ ही समुन्द्र सुरक्षा बलो को तेनात कर दिया गया है ।फानी तुफान का असर बिहार और यूपी मे भी पड़ने का संभावना है यहाँ पे कई जगह बारिश और तेज हवा चलने की उम्मीद है ।हम आपको बता दे की फानी तुफान के कारण सैकड़ो रेल गाड़ीयो का रुट चेंज और अनेक ट्रेनो को रद कर दिया गया है ।