कोरोना को हराना है हड़ताली शिक्षकों ने ठाना है...... भेदभाव भी मिटाना है। समानता लाना है।...

बिहटा :20 मार्च 2020 को बिहटा के हड़ताली नियोजित  शिक्षकों ने कंचनपुर गांव में घूम घूम कर लोगों को करोना वायरस एवं बिहार सरकार के दोरंगी शिक्षा नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक किया कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश महासचिव आनंद मिश्रा ने बताया कि बिहार सरकार सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के पक्षधर कतई नहीं है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सरकार का उद्देश होता तो ₹115 में 15 दिनों का भोजन देने का फरमान जारी नहीं करती शिक्षकों की हड़ताल हुए एक महीना से ऊपर हो गया गरीब गुरवे के बच्चे पढ़ाई से दूर हो गए हैं लेकिन सरकार उसकी सुध नहीं ले रही है सिर्फ दिखावा करती है कि हम गरीबों का भला करते हैं श्री मिश्रा ने मांग किया और लोगों को बताया भी कि जिस विद्यालय में गरीब घर के बच्चे पढ़ते हैं उसी विद्यालय में अधिकारियों के नेताओं के बच्चे भी पढ़ेंगे तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सही तरीके से आएगी भारत में समानता आएगी लेकिन सरकार ने ऐसा करने से हमेशा इनकार किया है ।
आज करोना वायरस को लेकर के भी जन जागरण किया गया जन जागरण कार्यक्रम में बिहटा प्रखंड के उप प्रमुख श्री कुणाल कुमार उपस्थित थे कंचनपुर खड़कपुर पंचायत के मुखिया संतोष जी संकेत जी ग्रामीण बैजनाथ शर्मा नीतीश कुमार के ऊपर कहा कि उन्होंने जनता का विश्वास खो दिया है जो शिक्षक हित की बात नहीं कर रहा है शिक्षकों को प्रताड़ित कर रहा है कार्रवाई कर रहा है ऐसे सरकार पर जनता का भरोसा नहीं हो सकता है उन्हें यथाशीघ्र गरीब गुरबा के पढ़ाने वाले बच्चों की बात सुनने वाले शिक्षकों की वार्ता करके उनका हड़ताल समाप्त करवाना चाहिए। उपप्रमुख कुणाल जी ने कहा कि बिहार के नियोजित शिक्षकों के द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता अभियान और करो ना वायरस के खिलाफ में जन जागरण अभियान का जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है काफी सराहनीय है और इसको हमारा पूरी तरह समर्थन है बिहार के जो शिक्षक विद्यालयों में पठन-पाठन करते हैं साथ ही समाज को भी जन जागरण का कार्य कर रहे हैं। इसलिए इनकी बात सरकार को माननी चाहिए आज के कार्यक्रम का नेतृत्व संकुल समन्वयक विजेंद्र कुमार यादव ने किया परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ द्वारा साबुन, हैंड वाश का भी वितरण किया गया साथ ही 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के लेकर भी लोगो को बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे। हरि ओम शरण, जयकांत धीरज अमूत,रविंद्र पासवान ,सतीश कुमार, विजय सिंह यादव अरविंद कुमार ,दीपकांत दीपू, प्रभु कुमार, संगीता देवी, सुनीता कुमारी और सविता कुमारी।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज
     20/03/2020 
सुरज कुमार/बिहटा/पटना (बिहार)