बिहार के सिवान में अमित शाह एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान विपक्ष पर जमकर बरसे

राज जयसवाल की रिर्पोट ,सीवान

बिहार के सीवान में सोमवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए प्रत्याशी कविता सिंह के सर्मथन मे एक  जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्षी पार्टी को आरे लेते हुए कहा कि पति पत्नी के सरकार ने बिहार को जंगल राज बना दिया था जो आज लोग रात के अंधेरे में भी चलते हैं।उन्होंन शहाबुद्दिन पर निशाना साधते हुए  कहा कि जिस शहाबुद्दिन के नाम से सीवान की जनता भयभीत रहती थी वो आज भाजपा के राज मे भयमुक्त माहौल मे जीवन जी रही है शहाबुद्दिन के बहाने लालु प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए कि जो अपराधी 15 साल से जेल मे है उसको टिकट देकर अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है अमित शाह ने भारी जनसमुह को संबोधित करते हुए कहा कि सीवान मे एक तरफ जंगल राज ,अपहरण और भष्टाचार का गठबंधन है तो वही दुसरी तरफ सुशासन ,विकाश और प्रगति का बंधन है अमित शाह ने सीवान की जनता की उत्साह को देखकर कहा कि सीवान की जनता फिर एक बार विकाश को चुनने का मन बना लिया है ,सीवान ने फिर एक बार मोदी सरकार को चुनने का मन बना चुकी है अमित शाह ने मोदी सरकार के पाँच साल की उपल्बधिया का बखान किया और फिर से मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री के लिए जनता से आर्शीवाद मागा । गाँधी मैदान मे आयोजित जनसभा मे भारी भीड़ उमड़ी थी और मोदी मोदी के नारे लग रहे थे इस दौरान सीवान लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी कविता सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और मंगल पांडे आदि मौजूद थे ।इसे पूर्व  राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का जोरदार स्वागत किया।
 सीवान लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होना है।जसके लिए सभी पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने अपने अपने प्रत्याशियों के जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।