सोमवार को परेव कोईलवर पुल के पास ब्रांडसन कंपनी की ओर से भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 बिहटाी: इस कार्यक्रम में कंपनी के उप निर्देशक सुभाष यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष ज्योति सोनी, प्रखंड विकास पदाधिकारी विभेषा आनंद एवं खनन विभाग के अधिकारी पहुंचे। वैसे बता दे कि यह आदेश प्रधान सचिव के निर्देश पर बालू खनन से हो रहे प्राकृतिक क्षति की भरपाई के लिए ब्रॉडसन कंपनी को जल जीवन हरियाली के तहत नदी किनारे फलदार वृक्ष लगायेगी। जिसकी  शुरुआत आज  बिहटा के सोन नदी के किनारे परेव गाँव से की गई है। इलाके में बालू खनन से लगातार नीचे जा रहे पानी के लेवल को वापस लाने में लिए कंपनी ने बिहार सरकार की योजना जल जीवन हरियाली के तहत ग्रामीणों के बीच मे लगभग तीन हज़ार आम के फलदार पेड़ो का वितरण किया है साथ ही सभी ग्रामीणों को इसकी देखभाल करने की भी जिम्मेदारी दी गयी है।वही कार्यक्रम में पहुंची जिला परिषद उपाध्यक्ष ज्योति सोनी ने बताया कि सरकार की योजना जल जीवन हरियाली काफी अच्छी है और हम सभी को बढ़-चढ़कर इस में हिस्सा लेना चाहिए ताकि आने वाले समय के लिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध रखें और आज ब्राडसन कंपनी की ओर से परेव गांव के ग्रामीणों को 3हज़ार पौधा दिया गया साथ ही सोन नदी के किनारे पौधारोपण भी किया गया काफी अच्छा प्रयास है।और आगे ऐसा ही कार्य सभी लोगों को करना चाहिए। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सरकार की योजना काफी अच्छी है और सभी लोगों को  पेड़ पौधा लगाना चाहिए आज ब्राडसन कंपनी ने भी क्षेत्र में हजारों पेड़ लगाया और वितरण भी किया आने वाले पीढ़ी के लिए काफी अच्छा प्रयास है उस सभी को ऐसा कार्य करना चाहिए वहीं समाजसेवी जीवन सोनी ने भी ब्राडसन कंपनी कि इस कार्य को अच्छा बताते हुए कहा कि कंपनी ने काफी कुछ किया है और अब सरकार की योजना जल जीवन हरियाली के तहत पूरे सोन तटीय क्षेत्र में पौधारोपण करेगी और आने वाले पीढ़ी के लिए वातावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध रखेगी और इस प्रयास में हम सभी लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

वही इस कार्यक्रम में डॉ अशोक,थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा,गुड्डू खा,कृष्ण मोहन सिंह, अशोक गोप, समाजसेवी ज्योति सोनी,  खनन विभाग के अधिकारी  सुरेंद्र प्रसाद एवं राजेश कुशवाहा के साथ तमाम ब्रॉन्सन  कंपनी के लोग उपस्थित थे।।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
सुरज कुमार/बिहटा/पटना (बिहार)
03/03/2020