बिहार मधेपुरा जिला के विभिन्न भागो में आज दिप मोमबत्ती टार्च ओर मोबाइल जलाते हुए।

   आपकों बता दें कि कोरोना संकट पर तीसरे बार भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आवहन पर अंधकार को एक बड़ी चुनौती देते हुए 5 अप्रैल 2020 यानी रविवार 
को रात के 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरे भारत में घर की सभी लाइटें बंद करके अपने-अपने घरों के दरवाजे या बालकनी पर खड़े होकर मोमबत्ती, दीया, टार्च की फ्लेश लाइट से मधेपुरा में स्वाती कुमारी  भान-टेकठी से राहुल कुमार ,पत्रकार सवितानंदन कुमार, मठाही से नितीश कुमार  ,नवीन कुमार, पिपराही से पत्रकार रामानंद कुमार और अमरेश कुमार वहीं गम्हरिया से काजू जी,गम्हरिया सिहपुर से उदय शंकर जी शिवम राज   सहित पुरे देश में रात्रि के ठीक 9 बजे से 9 मिनट तक  दिवाली सा जगमगाता रहा, इसमें खास कर बच्चों में उत्साह के साथ पटाखे फोड़ते भी देखा गया, वहीं कुछ समाजिक कार्यकर्ता के द्वारा मोमबत्ती का भी वितरण किया गया, इस दौरान सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल भी रखा । लोगों ने कोरोना के इस संकट से निपटने के लिए  ईश्वर से प्रार्थना भी किया  कोरोना कि इस लड़ाई में प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ  अंधकार को हम सब मिलकर एकता का परिचय देते इस सं में कट की घड़ी में देश का कोई भी नागरिक अकेला नहीं है। बल्कि सभी लोग साथ खड़े हैं इस माध्यम से विविधता में एकता का संदेश देते देखा गया ।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
रामानंद कुमार मधेपुरा