घैलाढ मुख्यालय के भान टेकठी में तेज आंधी से किड्स केयर एकेडमी हुआ बर्बाद

  एक तरफ पूरी दूनियाँ में कोरोना महामारी का कहर बरस रहा है इसी बीच मंगलवार को सुबह भगवान इन्द्र भी भयंकर तेज आंधी बारिस के कहर के साथ बरस गये जिसमें  घैलाढ़ प्रखंड के भान-टेकठी सहित अन्य जगहों पर काफी क्षति हुई। जिसमें भान-टेकठी के आवासीय किड्स केयर एकेडमी के 4 कमरे के छप्पर को पंखा सहित तेज आंधी उड़ा कर दूसरे मकान के छत पर पहुँचा दिया। हालांकि पिछ्ले 8 मार्च से ही सरकार के आदेशानुसार विद्यालय बंद थी । वही चल रहे पथौलोजी में भी काफी क्षति हुई मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सह लैब तकनिशियन संजय कुमार सुमन ने बताया कि मंगलवार की सुबह तेज आंधी में विद्यालय का  लगभग डेढ़ लाख रूपये की क्षति एवं हमारे लैब का समान जिसमें कई प्रकार के केमिकल एवं मशीन में लगभग ढ़ाई लाख रुपये का क्षति हुआ है। कुल क्षति का अनुमान लगभग चार लाख बताया जा रहा है ।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
रामानंद कुमार मधेपुरा