रक्तदान शिविर सफतापूर्वक हुआ संपन्न।

आज दिनांक 28.2.2021 दिन रविवार को हरदी पo इटहरी यूनिट सुपौल में यूनिट सेक्रेटरी सियाराम जी के उपस्थिति में सुपौलभुक्ति के मुक्ति प्रधान बोधराम जी के यहाँ 24 घंटे का कीर्तन सम्पन्न हुआ। आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के तत्वावधान में एक दिवसीय रक्त दान शिवर का आयोजन किया गया । शिविर का उद्घाटन विशिष्टअतिथि श्री राजीव जी, विनय जी और विनोद जी के द्वारा किया गया। आचार्य वज्रदत्तानंद अवधूत, प्रमंडलीय सचिव कोशी परमंडल की गरिमा मयी उपस्थिति में रक्त दान किया गया।  उन्हों ने कहा कि रक्तदान जीवन दान है अतः इस महा दान का सुभवसर सौभाग्य पूर्ण हैं और उपस्थित सभी लोगो से रक्त दान करने के लिए आहवान किया। मौजूद डॉ मनोहर ने कहा कि रक्त दन करने से रक्त दाता को किसी प्रकार की क्षति नहीं होती बल्कि शरीर और ऊर्जा वान बनता है ।रविंदर जी, शंकर ,पवन गौरव , चंदन एवं रेनू  सोनी आदि ने भी रक्तदान किया।
       शिविर के आयोजन के सफलता में पप्पु ,आशीष गणेश ,चंद्रकिशोर जी,वसंत ने अहम भूमिका निभाई।
   amurt ग्लोबल मधेपुरा के इंचार्ज श्री संजय जी ने सभी का आभार जताया  और अगले शिवर कि घोषणा की जो 28.3.2021 रविवार को श्री गोरे लाल +2 उच्च विद्यालय कवीयही प्रखंड शंकर पुर मधेपुरा में होगा।
रिपोर्ट- तेज़थिंक न्यूज़