मधेपुरा में सड़क दुर्घटना , बच्ची की मौत




मधेपुरा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट

मधेपुरा के गम्हरिया थाना क्षेत्र में टोका पेट्रोल पंप के सामने शनिवार के सुबह दो बच्ची तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी। दुर्घटना में 10 वर्षीय जनिशा खातून की मौके पर ही मौत हो गयी। नजराना खातून गंभीर रूप से घायल हो गयी। नजराना खातून को गम्हरिया पीएचसी भेज दिया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गम्हरिया सिंहेश्वर रोड को जाम कर दिया। जाम लगभग 3 घंटा से ज्यादा रहा। यातायात ठप होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर लोगों को समझाने बुझा कर जाम को समाप्त करवाया। इसी बीच सिंहेश्वर थाना को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। बताया गया कि शनिवार की सुबह जनीषा खातून नजराना खातून दोनों अपने घर के पास सड़क किनारे जलावन लाने गई थी। इसी दौरान दोनों तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी।
दुर्घटना के बाद घटना स्थल से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। उसके बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर अपने कब्जे में ले लिया। उधर जनिशा खातून की मां जरीना खातून पिता लुकमान का रो रो कर बुरा हाल हो गया। सीओ रमेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर लोगों को आपदा मद से आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। उसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया ।