एसडीएम ने की विकास योजनाओं की समीक्षाबगहा।


शनिवार को बगहा के एसडीएम विशाल राज ने ठकराहां प्रखंड में बारी बारी बैठक करके विकास और लोक 
कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करके वस्तुस्थिति का हाल जाना। एसडीएम  द्वारा पहले मोतीपुर पंचायत में नलजल योजना का हाल जाना। उसके बाद पंचायत सरकार में मोतीपुर पंचायत के ग्राम पंचायत ईकाई के साथ एक कार्यशाला का आयोजन कराके मुख्यमंत्री निश्चय योजना व नलजल योजना का कार्य त्वरित गति से पूरा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। एसडीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री निश्चय व नलजल योजना का कार्य प्रगति पर है। प्रगतिशील योजनाओं को तत्काल पूरा करने हेतु निर्देश दिया गया है। दस दिनों के भीतर मुख्यमंत्री निश्चय व नलजल योजना को पूरा करना है। कार्यशाला बैठक के पश्चात एसडीएम ने प्रखंड में अधिकारियों के साथ बैठक की जानकारी के बाबत कहा कि बीडीओ योजनाओं के प्रति पूरी तत्परता से कार्य करवाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया है। प्रखंड में सात पंचायत है और दो पंचायत सचिव हैं। हालांकि कार्य की अधिकता है। पंचायत सचिवों को योजनाओं को त्वरित गति से कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। साथ मुखियों को योजनाओं को पूरी संवेदना से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा बताया कि लापरवाही बरतने और मुख्यमंत्री निश्चय योजना के कार्य में बिलंब होने पर कार्रवाई की जाएगी।
 बैठक में बीडीओ सन्नी सौरभ,सीओ चन्द्र शेखर तिवारी, मुखिया सुरेंद्र यादव,सरपंच जितेंद्र तिवारी समेत मोतीपुर के न्याय मित्र,सचिव,पंचायत सचिव आदि समेत मोतीपुर के वार्ड मौजूद रहे।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य
बगहा/ पश्चमी चमपारण