हैं तैयार हम जल्द आ रहा है hain taiyar hum coming soon पोस्टर हो रहा वायरल

 हैं तैयार हम जल्द आ रहा है

We are ready. Coming soon

बिहारी न्यूज़
वैसे तो पोस्टर का मतलब होता है किसी ब्रांड की मार्केटिंग, कोई सूचना या फिर अन्य प्रचार प्रसार। मगर बीते कुछ दिनों से एक पोस्टर चर्चा का विषय बन रहा है। बिहार के लगभग सभी शहरों में बहुत ही भारी मात्रा में दिख रहा है। पोस्टर किसी भी ब्रांड या चेहरे का जबाब होता है मगर यह पोस्टर देखने के बात कई सवाल आपके मस्तिष्क में घूमने लगेगा।
लाल रंग के बैकग्राउण्ड पर सफेद अक्षरों में लिखा "तैयार हैं हम" साथ में "जल्द आ रहा है" । इस पोस्टर में ना ही किसी ब्रांड का नाम है, न ही कोई सरकारी या गैर सरकारी logo और न ही कोई डिजिटल address. कुल मिलाकर एकदम पहेली की तरह।
हैं तैयार हम
लोगों से पूछा गया तो किसी ने बताया कि हो सकता है यह किसी शॉपिंग मॉल का कमिंग सून एड हो। किसी ने कहा कि यह भारत मे वैक्सीन लेने को लेकर है। वहीं किसी ने बताया कि यह पोस्टर किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ है। मगर प्रश्न अभी भी वही है , ??????
 
जिला
 बात कोई भी हो मगर इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि पोस्टर एक ऐसा माध्यम है जो अभी 
भी अन्य डिजिटल प्रचार प्रसार पर भारी है।