Top News

आइसोलेशन केंद्र में कर्मियों के नहीं रहने से लोग हो रहे परेशान


बगहा।
प्रखंड़ बगहा एक के चन्द्राहा- रुपवलिया पंचायत के दो जगहों पर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर खोले गये आईसोलेशन वार्डो मे चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों के नदारद रहने से दिल्ली- पंजाब समेत विभिन्न राज्यों से आने वाले मजदूरो की स्वास्थ्य जांच नहीं होने के आरोप में पंचायत समिति सदस्य सर्वजीत पटेल ने अनुमंड़ल पदाधिकारी व प्रखंड़ विकास पदाधिकारी बगहा एक को एक ज्ञापन भेज कर जांच की माँग किया है। भेजे गये ज्ञापन में बीड़ीसी ने कहा है कि पंचायत में दो जगहों पर आईसोलेशन वार्ड खोला गया। ताकि दिल्ली- पंजाब  समेत विभिन्न राज्यों से आने वाले मजदूरों की जांच कराई जा सकें। 28 मार्च को दर्जनों की संख्या में मजदूर दिल्ली- पंजाब समेत विभिन्न राज्यों से घर आये। जब मजदूरों की जांच कराने राजकीय मध्य विद्यालय चन्द्राहा आईसोलेशन वार्ड में जाया गया तो प्रतिनियुक्त कर्मी व चिकित्सक नदारद रहे। तथा सभी मजदूर बीना जांच के घर पर रह रहे हैं। तथा घुम रहे हैं। मजदूरों भारी मात्रा मे अपने घर आ रहें हैं। तथा उनकी जांच नहीं होने पर कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी अपनी पाँव पसार देगी। खिमियाजा सरकार , प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को भुगतना पड़ेगा। संकट की इस घड़ी में जब आईसोलेशन वार्ड के स्वास्थ्यकर्मी व चिकित्सक ही नदारद रहेंगे , तो दिल्ली- पंजाब समेत विभिन्न राज्यों से आने वाले मजदूरों की जांच कैसे होगी।तथा लोग कोरोना वायरस संक्रमणित बीमारी से बच पायेगे।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चंद्रभूषण / चंपारण
और नया पुराने