एक तरफ गणतंत्र दिवस की खुशी तो दूसरी तरफ अफरा-तफरी का माहौल

कटिहार से विमल मंडल की रिपोर्ट 

कटिहार जिला के हफलागंज मध्य विद्यालय में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन हो रहा था स्कूल शिक्षक से लेकर सभी बच्चे भारत के इस महान पर्व को हर्षोल्लास के साथ मना रहे थे कि तभी अचानक से अफरा तफरी का माहौल मच गया ।
सूत्रों के अनुसार झंडोत्तोलन के समय हफलागंज के पूर्व मुखिया के पुत्र स्कूली छात्राओं के फोटो खींचने लगा यह देखकर स्कूल के शिक्षक पूर्व मुखिया पुत्र को फोटो खींचने से मना किया इस बात पर मुखिया पुत्र स्कूल के शिक्षक से उलझ गया यह खबर सुनकर पूर्व मुखिया भी कई असामाजिक तत्वों को लेकर आया और स्कूल में  तोड़फोड़ करने लगा। इतना ही नहीं झंडोत्तोलन के झंडे को भी तोड़ दिया और पास में रखे महात्मा गांधी के तस्वीर को अपने पैरों के तले कुचल दिया । हंगामा और शोर शराबा सुनकर ग्रामीण भी उपस्थित होने लगे मामला बिगड़ते देख पूर्व मुखिया अपने पुत्र व साथियों समेत भाग गया लेकिन उसका मोटरसाइकिल वहीं रह गया ग्रामीणों और छात्रों ने मिलकर उसकेेेे मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया।