एक बार फिर से जगमगा उठा सुपौल की धरती

सुपौल से हमारे संवाददाता अब्दुल रशीद की रिपोर्ट

हर साल की भांति इस साल भी सुपौल की धरती पर एक बार फिर से मेले का आयोजन रखा गया है । जिसमें विभिन्न प्रकार के झूले ,बड़ा झूला ,छोटा झूला बच्चों का झूला खेलकूद का सामान और विभिन्न प्रकार के सजावटओं से मेले का मनोरंजक दृश्य लोगों को आकर्षित करता दिख रहा है। यह ऐतिहासिक मेला पुराने समय से ही चलता आ रहा है जिसमें लोगों को जादू का लुफ्त उठाते हुए देखा जा रहा है। बच्चों को मस्ती भरे माहौल में काफी आनंद लेते हुए दिखा जा रहा है वही सपेेरा सांपों का खेल दिखा कर बच्चों को आनंदित कर रहा है ,ऐसा नजारा दिख रहा है जैसा पुराने इतिहास के समयं में दिखता था। सुपौल जिला से हमारे संवाददाता अब्दुल रशीद जी ने बताया कि चकला निर्मली नगर परिषद सुपौल में यह मेले का आयोजन किया गया है । हर बार की भांति इस बार भी इस मेले में कई रंगारंग प्रोग्रामं का भी व्यवस्था रखा गया है। यह मेला हर साल इस महीने में यहां आयोजन किया जाता है लोग मस्ती भरे माहौल में आनंदित होकर इस मेले का लुफ्त उठाने दूर-दूर से भारी संख्या में आते हैं। भिन्न-भिन्न हजारों खेलो सर्कस जादूगर और मनिहारा के दुकानों से खचाखच भरा हुआ यह मेला इस सर्दी भरे महीने में सबको आनंदित कर रहा है।