जमीन से होकर गुजरी नहर का किसानों को अभी तक नहीं मिला मुआवजा




बिहारी न्यूज़ प्रधान संपादक मनीष कुमार की रिपोर्ट

मधेपुरा जिला से मिली जानकारी के अनुसार किसानों की जमीन का अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है। इसके लिए किसानों ने कई बार सहरसा मधेपुरा के दफ्तरों का ना जाने कितना चक्कर लगाकर थक चुके हैं। पर सुनवाई होने के बावजूद भी मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कुछ वर्ष पहले एक नाहर का योजना बनाया गया जो किसानों के खेत से होकर गुजरती है और जल संसाधन विभाग ने बताया कि यह नहर जिनके जमीन से होकर जाएगा उन सभी को मुआवजा दिया जाएगा लेकिन अभी तक इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है । ऐसी स्थिति में एक किसान से हुई बातचीत में पता चला कि मैंने कई चक्कर लगाया लेकिन अभी तक किसी ने इसकी सुनवाई नहीं की। वहां के मुख्य व्यक्ति अश्वनी कुमार ठाकुर जी से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि मैंने कई बार संयुक्त सचिव जल संसाधन विभाग लोक निवारण के ऑफिस से तथा जल संसाधन विभाग प्रधान सचिव के आदेश को एवं प्रमंडलीय आयुक्त का आदेश एवं जिला लोक निवारण सहरसा से भी आदेश करवाया पर अभी तक इसकी कोई सुनवाई नहीं की गई यहां तक कि मैंने कमिश्नर साहब को भी घटना की जानकारी दी लेकिन किसी ने बात पर ध्यान नहीं दिया हर जगह से सिर्फ आदेश मिलता रहा लेकिन मुआवजा देने की बात किसी ने नहीं कहीं अब तो ऑफिस का चक्कर लगाकर थक गया हूं पता नहीं मिलेगा भी या नहीं। अश्वनी कुमार ठाकुर ने बताया कि हमारे साथ साथ लगभग बहुत सारे ग्रामीणों का भी मुआवजा अटका हुआ है किसी को अभी तक सरकार की तरफ से कोई मुआवजा नहीं मिला हमारे जमीन से होकर नहर बना दिया गया और कहा गया कि मुआवजा बहुत जल्द मिल जाएगा पर अभी तक इतना दिन गुजर जाने के बाद किसी ने सुनवाई नहीं की।