समूह चालक से अपराधियों ने लूटे डेढ़ लाख रुपए




त्रिवेणीगंज से राजा कुमार की रिपोर्ट

त्रिवेणीगंज क्षेत्र के लक्ष्मीनिया पुल के टोल प्लाजा के पास से अपराधियों ने एक भारत फाइनेंस नाम के समूह चालक से डेढ़ लाख रुपया छीन लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भारत फाइनेंस के समूह चालक जो महिलाओं को हर ग्रामीण क्षेत्रों में लोन पास करवाता है ,का एजेंट एचएफ डीलक्स गाड़ी से लक्ष्मीनिया होते हुए त्रिवेणीगंज के ब्रांच में जा रहा था ,जाने के क्रम में दो अपाचे गाड़ी से अपराधी उन्हें घेर कर तथा कनपटी के पास बंदूक सटा कर डेढ़ लाख रुपया छीन लिया , किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी अभी अभी दिन के 3:00 बजे के आसपास की घटना बताई जा रही है बता दें कि डेढ़ लाख रुपया सहित मोबाइल भी छीन लिया गया है त्रिवेणीगंज थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है पुलिस अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है भारी संख्या में वहां लोगों की भीड़ जुट गई है घटना तुरंत 3:00 बजे के आसपास की है।
बता दें कि यह भारत फाइनेंस नाम के समूह चालक भागलपुर का रहने वाला है जो यहां रहकर गांव में महिलाओं का समूह बनाकर लोन पास करवाने का काम करता है अपराधियों ने उसे बंदूक दिखाकर लगभग डेढ़ लाख रूपया लूट कर फरार हो गए जब तक लोगों को इसकी सूचना मिलती तब तक घटना हो चुकी थी और मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस को सूचना दे दी गई लेकिन पुलिस आधा घंटा बाद भी मौके पर नहीं पहुंची है।