परिवहन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

 भागलपुर से सुदर्शन कुमार की रिपोर्ट
भागलपुर जिले में परिवहन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान ,जिसमें सभी लोगो को जानकारी देते हुए बताया गया कि हमें किस तरह से रोड पर सावधानी बरतनी चाहिए। भागलपुर से हमारे संवादाता सुदर्शन कुमार ने बताया कि जिला से पांच वाहनों से चारों ओर कर्मचारियों को हर क्षेत्र में भेजा जाएगा जहां वो लोगों को रोड पर आए दिन हो रहे दुर्घटना से बचाव के उपाय के साथ साथ सुरक्षा के नियमो की जानकारी भी देंगे। बताया गया है कि जिला के हर क्षेत्र मुहल्ले में अभियान को जोर शोर से चलाया जा रहा है जिसकी अधियक्षता वहां के नेता से लेकर पुलिस प्रशासन तक कर रही है। पांचों गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है जिसमें बाहरी लोगों को हेलमेट पहनने से लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।