भारत मे आजकल चुनावी माहौल पुरी तरह गर्म है नेताओ के साथ साथ आम जनता के दिलो दिमाग पर चुनावी रंग हावी है हाल ही मे जब कर्नाटक के मँगलुरु मे प्रधानमंत्री जब एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे उस समय उनके तमाम सर्मथक उमड़ पड़े थे लेकिन मोदी का एक फैन सबसे हटकर है उसने मोदी को वोट देने के लिए आस्टेलिया मे अपनी लाखो रुपये की नौकड़ी दी ।सुधीद्र नाम के शख्स जो सिडनी एयरपोट्र पर स्कीनींग आफिसर के तौर पर काम कर रहे थे हालाकि जब उन्हे वोटिग के दिन की छुट्टी नही मिली तो उन्होने नौकड़ी छोड़ने का फैसला कर लिया ।दरअसल सुधीद्र पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनना देखना चाहते है । कुछ लोगो के लिए ये एक संदेश भी हो सकता है जो लोग अपने मतधीकार को नजरअंदाज करते है।