बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शुरू


अब्दुल रशीद की रिपोर्ट
पूरे बिहार के हर जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शुरू हो रहा है ।सूत्रों से पता चला कि इंटरमीडिएट कला, वाणिज्य एवं विज्ञान की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो रही है ।जिसमें लगभग 12 से 14 लाख परीक्षार्थी  शामिल हो रहे हैं यह परीक्षा लगभग लगातार 20 दिनों तक चलेगी और इसके तुरंत बाद 21 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा होनी है । बिहार में लगभग बहुत सारे परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें बहुत सारे छात्र शामिल होकर परीक्षा में बैठेंगे। बिहार के प्रधान बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि यह परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो रही है ,जिसमें बहुत सारे छात्र शामिल होकर कला एवं वाणिज्य की परीक्षा और विज्ञान संकाय की परीक्षा देंगे परीक्षार्थियों को परीक्षा में कोई कठिनाई न हो इसका सुरक्षा और उसका इंतजाम किया गया है तथा बिहार बोर्ड की तरफ से परीक्षा की दिनांक एवं रूटिंग भी जारी किया गया है। जिसमें सभी छात्र अपने रूटिंग के अनुसार अपने विषयों की परीक्षा दे पाएंगेm
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केंद्र के बाहर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रहेगी जहां पुलिस प्रशासन भी चौकाने रहेंगे और किसी भी प्रकार की छात्राओं और छात्रों को उचित पुर्जे से वंचित रखा जाएगा हर तरह का इंतजाम किया गया है।