भारत वासियों में दौरा खुशी का लहर, जश्न मनाते लोग


मधेपुरा से शंभू कुमार झा की रिपोर्ट

मधेपुरा जिला के शहरी क्षेत्र में कई जगहों पर वहां के लोगों को जश्न मनाते हुए देखा गया, डीजे बजाकर चारों और खुशहाली का माहौल देखा जा रहा है । सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने जो पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, उससे देश का सभी नागरिक काफी खुश दिख रहा है। जहां कुछ दिन पहले देश में पूरी तरह से उदासी छाई हुई थी वही आज देश के हर नागरिकों में खुशी का लहर एक बार फिर से दौर आया है।