बिहारी न्यूज़ मुख्य संपादक मनीष कुमार की रिपोर्ट
पूर्णिया जिला के पूर्णिया शहर स्थित बायसी में एक स्कूल वैन को ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे स्कूल वैन के गाड़ी चालक एवं एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई साथ ही वैन में सवार 10 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि यह वैन बायसी के डोगरा होते हुए बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचाने जा रही थी उसी क्रम में आगे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने गंभीर रूप से ठोकर मार दी जिससे ड्राइवर समेत एक बच्चे की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहां के स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर हंगामा खड़ा कर दिया तथा प्रशासन को बुलाया गया मामले की छानबीन हो रही है और दोनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।