देर रात बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग


रमेश चंद्र वर्मा की रिपोर्ट

मधेपुरा जिला के शंकरपुर प्रखण्ड अन्तर्गत रायभीर पंचायत  के बसंतपुर गाँव मे हरिजन बस्ती में  आज रात को बिजली से आग लगने से एक गाय तथा एक गया के बच्चा झुलसकर मर गया ।
    घटना स्थल पर मिले जानकारी के अनुसार 03 फरवरी  को रात लगभग 11 : 30 बजे जब सभी ग्रामीण पहली नींद में सो रहे थे तो एक मवेशी घर जो फूस का था उसमें आग लग गई । वहाँ के लोगों के अनुसार ये आग बिजली से लगी और जबतक मे वहाँ के लोगों को पता चला आग विकराल रूप ले लिया था । लेकिन लोगों के इकट्ठा हो जाने से और घरों को बचा लिया गया ।  लेकिन जिस घर में आग लगी उस घर मे एक गाय और एक बछड़ा बंधा था जो आग की चपेट में आने से झुलसकर मर गया । वैसे लोगों ने मवेशी को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग इतनी तेज थी की किसी का भी हिम्मत नहीं हुआ कि अन्दर जाकर गाय को खोले ।