सिंघेश्वर स्थान में धूमधाम से निकाली गई बाबा भोले की बारात


सिंघेश्वर से राजीव रंजन सिंह की रिपोर्ट

मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर स्थान में धूमधाम से निकाला गया बाबा भोलेनाथ की बारात। यह बारात सिंघेश्वर आस्थान के गौरीपुर से होते हुए पंडा टोली होते हुए चारों ओर सिंघेश्वर में काफी जश्न और धूमधाम के साथ निकाला गया
इस बारात में काफी सारे कलाकारों ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए भूत प्रेत पिचास आदि जैसे बहुतों रूप में नजर आए। जैसा की पौराणिक कथाओं में वर्णन किया गया है कि शिव विवाह की बारात बारात में हर जीव जंतु भूत पिशाच ऋषि मुनि सभी शामिल थे उसी प्रकार का जश्न और बारात निकलते हुए देखा गया। बता दें कि यह बारात महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर निकाला गया और यह हर साल महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर इस जश्न और धूमधाम के साथ निकाला जाता है। और यह भी बता दें कि सिंघेश्वर स्थान बहुत पुराने समय से बाबा भोलेनाथ की नगरी के रूप में जाना जाता है और यह जगह काफी प्रचलित भी है काफी दूर-दूर से लोग यहां पर बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने आते हैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ यहां पर देखी गई।