बाबा भोलेनाथ की नगरी में महाशिवरात्रि मेले का भव्यआयोजन

रमेशचंद्र वर्मा की रिपोर्ट


मधेपुरा जिला स्थित सिंघेश्वर स्थान यानी बाबा की नगरी में महाशिवरात्री के शुभ अवसर पर लगने वाली मेला की साजो सज्जा जोड तोड से चल रही है ।
  बाबा भोलेनाथ की नगरी सिंघेश्वर स्थान में प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि मे शिव भक्तों की जमावड़ा तो रहती हीं है साथ ही साथ बिहार प्रसिद्ध मेला भी लगता है ।
     अब गिने चुने दिन ही बचे है शिवरात्रि को इसलिये मंदिर की सजावट एवं साफ-सफाई पुर जोर से हो रही है । साथ ही साथ मेला मे लगनेवाले  थियेटर, सर्कस, झुला, मिनाबजार, डिजलीलैड मेला, जादुगर, हरेक माल और तरह-तरह के होटलों की दुकान कतारबद्ध लगना जोर सोर से हो रही है ।
     मेला मे अधिकतम झुलो की संख्या है लगभग मेला का एक चौथाई भाग झूले से भरा है ।
   शिवरात्रि के रात मंदिर प्रांगण से लेकर मेला ग्राउन्ड तक खचा खच भीड़ रहता है वैसे तो संपूर्ण सिंघेश्वर स्थान ही शिव भक्तों से भरे होते हैं ।