मनोहरपुर भटगामा सड़क जर्जर से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


इमदाद आलम चौसा

 चौसा प्रखण्ड क्षेत्र के मनोहरपुर-भटगामा बाई पास सड़क की जर्जरता से परेशान ग्रामीणों ने रविवार को जमकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण 
मनोउत्तम कुमार,
राजेश कुमार,बेचन मंडल ने बताया कि मनोहर से भटगामा जाने वाली करीब 3 किलोमीटर लंबी सरक लगभग चार वर्ष पूर्व बना था।एक तो सड़क का समय पर मेंटन्स नहीं हो सका।दूसरा नवगछिया की तरफ बड़ी-बड़ी वाहनों की परिचालन से सड़क की गढ़े होकर जर्जर हो गयी है। नारायण मंडल,नवल मंडल,सूरज कुमार ने बताया कि  कई लोक सभा से लेकर विधानसभा चुनाव बीत गई मगर किसी नेताओ ने इस सड़क की सुधि तक नहीं ली।गौतम कुमार,शम्भू कुमार,निर्मला देवी
ने बताया कि सड़क जर्जर के कारण उनलोगों के घरों में धूल कन से काफी परेशानी होती है।
ननकी देवी,कला देवी,खैरी देवी ने बताया कि इस मार्ग में ग्रामीण को पैदल चलने में सरक दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। क्योकि सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी फिर ओभलोडिंग वाहनों का परिचालन जारी है। किरण देवी,सोनी देवी,चन्द्रकिशोर मंडल
ने बताया कि कई बार इस मार्ग में बसे लोग धूल कन से बीमार पड़ने पर उसकी इलाज के लिये अस्पताल पहुचना आवाजाहि में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।वहीं प्रदर्शन के दौरान एक स्वर लोगो ने इस सड़क की जीर्णोद्धार शीघ्र करने एवं बड़े वाहनों की परिचालन को तत्काल बंद करने की मांग जिला प्रशासन से किया ।मौके पर कीरो मंडल,अनुपम कुमार,कैलाश सिंह आदि मौजूद थे।