सिवान से पंकज पांडे की रिपोर्ट
सिवान जिले के कुख्यात अपराधी आज होंगे रिहा। रईस खान, अफताब मियां ,मुन्ना खान को आज सिवान मंडल कारा से रिहा कर दिया जाएगा बताया जा रहा है कि इन तीनों को शशि हत्याकांड के आरोप में जेल भेजा गया था और किसी तरह का सबूत और साक्ष्य नहीं मिलने के कारण उन्हें रिहा किया जा रहा है बता दें कि 5 अप्रैल 2015 को शशि की हत्या हुई थी या हत्या बड़हरिया थाना के तिल संडे गांव में हुई थी जिस के आरोपी के रूप में ही इन लोगों को नामजद किया गया था लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई सबूत नहीं मिल पाया है साक्ष्य के अभाव में इन लोगों को आज रिहा किया जाएगा।