कुपोषण मुक्त बनाने के लिए लोगों को किया जा रहा है जागरूक


इमदाद आलम चौसा


प्रखंड मुख्यालय सभागार में बाल विकास परियोजना के तत्वधान  में पोषण पखवाड़े के तहत  मेले का आयोजन किया गया मेले का उद्घाटन सीओ सह सीडीपीओ आशुतोष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं मेला में प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायकों ने हिस्सा लिया। श्री कुमार ने बताया कि मेले का आयोजन अगर बच्चे हो महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़े के तहत जिले भर में कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं व बच्चों को स्वस्थ के प्रति जागरूकता के साथ साथ पोषण और रहन-सहन की जानकारी दी। सरकार द्वारा देश को कुपोषण मुक्त करने के लिए पोषण पखवारा के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं गोद भराई एवं स्वस्थ रखने के लिए महिलाओं को सही पोषण के साथ  साथ नवजात बच्चों को रहन-सहन में साफ सफाई रखने की सलाह दी। मौके पर जिला अध्यक्ष पल्लवी कुमारी  सुपर वाइजर अहिलिया कुमारी ,शबाना आलिया,सहायक कार्यपालक सुबोध कुमार आदि दर्जनों सेविका एवं सहायिका  मौजूद थी ।