हेलमेट लगा ला हो बाबू जिंदगी बचाई ला

मुकेश कुमार की रिपोर्ट

मधेपुरा के बी एन स्टेडियम में बिहार दिवस के अवसर पर बच्चों ने वाहन चलाने वालों को नुक्कड़ नाटक के जरिये अपने जिंदिगी को सुरक्षित रखने का नशिहत दिया । दो पहिया वाहन वालों से अपील किया कि हेलमेट लगा लय हो भैया जिंदिगी बचा लय और वहीं अन्य वाहन कर ड्राइवर और आम जन से कहा कि सवारी सीट पर बैठने से पहले बेल्ट सही ढंग सर लगा ले ताकि दुर्घटना से खुद को बचाया जा सके । कलाकृतियों को देखे हुए डीएम नवदीप शुक्ला ने कहा कि बच्चों ने आज अपने मोहक प्रस्तुति देकर लोगों को सतर्कता से गाड़ी चलाने का जो पैगाम दिया है वो काफी सराहनीय है । बच्चों ने घटना से पहले और घटना के बाद होने वाले विकार को शपष्ट किया है । सकुशल अपने घर पहुंचे और बच्चों का प्यार पाएं ।कार्यक्रम में होली क्रॉस , ग्रीन फील्ड सहित कई विद्यालय के बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुति पेश कर हर किसी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया ।