प्रसव के दौरान महिला का एक किडनी गायब

सुपौल जिला से राजेश कुमार रमन की रिपोर्ट

सुपौल जिला के एक हॉस्पिटल से एक महिला का किडनी गायब होने का मामला प्रकाश में आया है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला प्रसव कराने के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हुई थी उसी दौरान डॉक्टरों ने उसकी एक किडनी निकाल ली । घटना सुपौल जिला के सुपौल बाजार के ही सिंघेश्वर रोड स्थित चकला निर्मली की बताई जा रही है।  गांव की रहने वाली इस पीड़िता को प्रसव के लिए  रौनक राज अस्पताल में 2017 में प्रसव के लिए भर्ती करवाया गया था जिसमें डॉक्टरों ने कई प्रकार के जांच की सलाह दी, इसी क्रम में उसका हॉस्पिटल आना जाना लगा रहने लगा और अंत में डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन करना पड़ेगा ऑपरेशन भी किया गया लगभग 1 साल बीत जाने के बाद पीड़िता के पेट में अचानक काफी दर्द होने लगा जिसके लिए उसे पटना के एक हॉस्पिटल में भी भर्ती करवाया गया वहां पर अल्ट्रासाउंड करने के दौरान पता चला कि पीड़िता की एक किडनी पहले से ही गायब है। पूछताछ के दौरान पता चला कि 1 साल पहले पीड़िता की सुपौल जिले में ऑपरेशन किया गया था उसी समय से उसे पेट में हल्का हल्का दर्द रहा करता था बाद में पुष्टि के लिए फिर से 2 बार अल्ट्रासाउंड करवाया गया लेकिन हर बार यही पता चला कि एक किडनी नहीं है। इस संबंध में महिला ने थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है और डॉक्टर के क्लिनिक को नोटिस भेज दिया गया है इसकी पूर्ण जांच चल रही है जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी इस का आश्वासन सुपौल जिले के एसपी ने दी।